राजस्थान का सामान्य परिचय-Rajasthan Gk In Hindi

राजस्थान का सामान्य परिचय(Introduction To Rajasthan)

Table of Contents

RAJASTHAN GK IN HINDI

आप सभी का SARKARI EXAM HINDI की ऑफिसियल साईट पर स्वागत है | इस पोस्ट में हम आप को राजस्थान से जुड़े कुछ तथ्य बतायेगे एवं राजस्थान का एक परिचय करेगे

RAJASTHAN STATE FULL HD IMAGE OR MAP RAJASTHAN GK IN HINDI
RAJASTHAN STATE FULL HD IMAGE/MAP

राजस्थान के पोराणिक नाम (ANCIENT NAME OF RAJASTHAN) :-

  • ऋग्वदिैदिक काल में राजस्थान को ब्रह्मवर्त कहा गया था |
  • एवं रामायणकाल में वाल्मीकि ने मरुकान्तर शब्द का प्रयोग राजस्थान के लिए किया।

  • राजस्थान शब्द का प्राचीनतम उल्लेख चित्तौड़गढ शिलालेख (घौसण्डी) तथा बसतंगढ़ शिलालेख (सिरोही) में मिलता हें|
  • राजस्थान के राजपुताना शब्द का सर्वप्रर्वथम प्रयोग 1800 ई. में जार्ज थॉमस ने किया।
  • राजस्थान के लिए राजस्थान शब्द का सर्वप्रर्वथम प्रयोग कर्नल र्जेम्स टॉड नेअपनी पुस्तक एनाल्स एण्ड
    एण्टीक्यटूइज ऑफ राजस्थान
    में 1829 ई. में किया।

  • एकीकरण के दौरान राजस्थान शब्द का प्रयोग 25 मार्च 1948 को द्वितीय चरण के तहत पूर्व राजस्थान सघं के रूप में किया गया।
  • विधिवत रूप से राजस्थान को राजस्थान नाम 26 जनवरी 1950 को एकीकरण के षष्ठम चरण में दिया गया।26 जनवरी 1950 को संविधानिक रूप से हमारे राज्य का नाम राजस्थान पडा।
  • राजस्थान का एकीकरण सात चरणों में 1 नवम्बर 1956 को पूरा हुआ।
  • राजस्थान का स्थापना दिवस 30 मार्च 1949 को मनाया जाता है

राजस्थान के संभाग के महत्वपूर्ण तथ्य (ORIGIN OF RAJASTHAN SAMBHAG/DIVISION AND IMPORTANT FACTS ABOUT IT)

  • एकीकरण के समय (1 नवम्बर 1956) राजस्थान में 26 जिले तथा पाँच सभं|ग थे।राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में 1 नवंम्बर 1956 को आया। इस समय राजस्थान में कुल 26 जिले थे।
  • अप्रलै 1962 को मोहनलाल सखुड़िया (तत्कालीन मुख्यमंत्री) ने सभं|गीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया|
  • 26 जनवरी 1987 को हरि देव जोशी (तत्कालीन मुख्यमंत्री) ने सभं|गीय व्यवस्था को पनु : प्रारम्भ कर अजमेर को छठा सभं|ग बनाया।
  • 4 जून 2005 को भरतपुर को राजस्थान का सातवां तथा नवीनतम संभाग घोषित किया गया।

राजस्थान में जिले कब बने एवं राजस्थान के नविमतम जिले (RAJASTHAN ME DISTRICT/JILE KAB BANE / ORIGIN AND FORMATION OF RAJASTHAN DISTRICTS)

  • राजस्थान का 26 वां जिला- अजमेर (1 नवम्बर, 1956) एकीकरण के समय
  • राजस्थान का 27 वां जिला- धौलपुर (15 अप्रैल 1982) यह भरतपुर से अलग होकर नया जिला बना।
  • राजस्थान का 28 वां जिला- बारां(10 अप्रैल 1991) यह कोटा से अलग होकर नया जिला बना।
  • राजस्थान का 29 वां जिला- दौसा (10 अप्रैल 1991) यह जयपुर से अलग होकर नया जिला बना।
  • राजस्थान का 30 वां जिला- राजसमदं (10 अप्रैल 1991) यह उदयपुर से अलग होकर नया जिला बना।
  • राजस्थान का 31 वां जिला- हनुमानगढ़(12 जुलाई 1994) यह श्री गंगानगर से अलग होकर नया जिला बना।
  • 32 वां जिला –करौली 19 जुलाई, 1997, यह सवाई माधोपुर से अलग होकर नया जिला बना।
  • 33 वां जिला-प्रतापगढ़-26 जनवरी,2008, यह तीन जिलों से अलग होकर नया जिला बना।

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला- जेसलमेर(34,401 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल)
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला- धौलपुर (3,034 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल)
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग – जोधपुर
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग – भरतपुर

राजस्थान के राजकीय वस्तुए

  • राजस्थान की राजधानी जयपुर है जयपुर को 1727 ईसवी में महाराजा सवाई जयसिंह ने वास्तुकार विद्याधर के डिजाइन द्वारा बनाया गया था
  • राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी है जिसका साइंटिफिक नेम या विज्ञानिक नाम प्रोसोपिस सिनेरारिआ (Prosopis cineraria) है
  • राजस्थान का राज्य पुष्प रोहिड़ा है इसका वैज्ञानिक टेकोमेला एंड्यूलाटा (Tecomella undulata) है
  • राजस्थान में 2 राजकीय पशु है ,पहला ऊंट (Camel) और दूसरा चिंकारा (Indian gazelle)है|
  • ऊँट का वैज्ञानिक नाम कमेलस (Camelus)  है चिंकारा का वैज्ञानिक नाम  गैज़ेला बेनेटी (Gazella bennettii) है|
  • राजस्थान का राजकीय पक्षी गोडावण (Great Indian Bustard) है जिस का वैज्ञानिक नाम है अर्दओटिस निग्रिसेप्स (Ardeotis nigriceps) 
  • राजस्थान का राज्य खेल बास्केटबॉल कहां जाता है 
  • राजस्थान का राजकीय नृत्य घूमर को कहा जाता है एवं
  •  राजस्थान का राजकीय गीत केसरिया बालम कहा जाता है

राजस्थान की भौगोलिक संरचना एवं राजस्थान के क्षेत्रफल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

  • राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।
  • राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है (1,32,140 वर्ग मील)
  • राजस्थान का मरुस्थल कुल क्षेत्रफल का 58% है
  • एवं राजस्थान की स्थलीय सीमा कुल 5920 किलोमीटर है 
  • राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सर्वप्रथम स्थान रखता है क्योंकि राजस्थान के पास देश के क्षेत्रफल का 10.41 प्रतिशत (1/10) भाग है
  • राजस्थान की लंबाई उत्तर से दक्षिण तक 826 किलोमीटर है
  • एवं राजस्थान की चौड़ाई पूर्व से पश्चिम तक 869 किलोमीटर है 
  • राजस्थान की आकृति विषमकोणीय चतुर्भुज (Rhombus) की तरह है 
  • राजस्थान की 1070 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान  से लगती है(जिसे रेड क्लिप रेखा के नाम से जानते है) एवं इस अंतरराष्ट्रीय सीमा में राजस्थान के 4 जिले गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर आते हैं 

अक्षांश एवं देशांतर

राजस्थान की निरपेक्ष स्थिति या फिर राजस्थान की अक्षांश एवं देशांतर :-

राजस्थान देश की उत्तरी-पश्चिमी भाग में 23°3′ उत्तरी अक्षांश से 30°12′ उत्तरी अक्षांश तथा 69°30′ पूर्वी देशान्तर से 78°18′ पूर्वी देशान्तर के मध्य स्थित है।

राजस्थान की सापेक्षिक स्थिति :-

राजस्थान के उत्तर में पंजाब एवं उत्तर-पूर्व में हरियाणा एवं पूर्व में उत्तर प्रदेश एवं दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश एवं दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में गुजरात तथा पश्चिम में पाकिस्तान है 

  • राजस्थान में कर्क रेखा दक्षिण के बांसवाड़ा जिले को छूकर निकलती है
  • राजस्थान की जलवायु उष्ण कटिबंधीय शुष्क जलवायु है
  • एवं राजस्थान में वनस्पति उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी है

राजस्थान की जनसंख्या से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

  •  राजस्थान की कुल जनसंख्या 2011 के सर्वे के अनुसार  6,85,48,437 है एवं पुरुष जनसंख्या 3,55,50,997 है एवं महिला जनसंख्या 3,29,97,440 है 
  • 2011 के सर्वे के अनुसार 2001 से लेकर 2011 तक राजस्थान में 21.3 % से जनसंख्या में वृद्धि हुई है 
  • राजस्थान में जनसंख्या का घनत्व 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है 
  • राजस्थान का देश में जनघनत्व की दृष्टि 8 वा स्थान है 
  • राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला जयपुर है 595 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर 
  • राजस्थान का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला जैसलमेर है 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर 
  • राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला बाड़मेर है (32. 5%) 
  • एवं राजस्थान का सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला गंगानगर है (10%)
  • राजस्थान में जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़ा जिला जयपुर है 66,26,178
  • राजस्थान में जनसंख्या के आधार पर सबसे छोटा जिला जैसलमेर है 6,69,919

राजस्थान में अनुसूचित जनजाति 

  •  भारत में राजस्थान का छठा स्थान है अनुसूचित जनजाति संख्या में 
  •  राजस्थान की जनजातियों में सर्वाधिक जनसंख्या मीणा जनजाति की है
  •  राजस्थान में जनजातियों की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण जिला उदयपुर है 

राजस्थान में लिंगानुपात

लिंगानुपात का अर्थ क्या है या लिंगानुपात क्या है या लिंगानुपात से क्या तात्पर्य है = लिंगानुपात यानी कि प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को लिंगानुपात कहते है

  • राजस्थान में लिंगानुपात की संख्या 928 है
  • राजस्थान का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला डूंगरपुर है डूंगरपुर का लिंगानुपात 994 है
  • राजस्थान का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला धोलपुर है धोलपुर का लिंगानुपात 846 है

राजस्थान में साक्षरता की महत्वपूर्ण जानकारियां

  • राजस्थान में कुल साक्षरता दर 66.1 % है  जिसमें से महिलाएं 9,567,197 और पुरुष 16,904,589 थे 2011 के अनुसार
  • जिसमें से राजस्थान में पुरुष साक्षरता दर 79.2 प्रतिशत है 2011 के अनुसार
  • एवं राजस्थान में महिला साक्षरता दर 52.1 प्रतिशत है 2011 के अनुसार
  • राजस्थान का प्रथम संपूर्ण साक्षरता वाला आदिवासी जिला डूंगरपुर है
  • एवं राजस्थान का सर्वाधिक शिक्षित /साक्षरता वाला जिला कोटा है 76.6% के साथ 2011 के अनुसार
  • एवं राजस्थान का सबसे कम शिक्षित / साक्षरता वाला जिला है जालौर  54.9% के साथ 2011 के अनुसार
  • राजस्थान में सबसे अधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला झुंझुनू है 86.9 % के साथ 2011 के अनुसार
  • एवं राजस्थान में सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा है 69.5% के साथ 2011 के अनुसार
  • राजस्थान में सबसे अधिक महिला साक्षरता वाला जिला है कोटा है 65 .9% के साथ 2011 के अनुसार
  • राजस्थान में सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला है जालोर है 38. 5% के साथ 2011 के अनुसार
  • राजस्थान में प्रथम संपूर्ण साक्षरता वाला  जिला अजमेर है
  • भारत में साक्षरता के मामले पुरुषों की साक्षरता दर 82.14 है वहीं महिलाओं में इसका प्रतिशत केवल 65.46 है।

राजस्थान की शासन एवं प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

  • राजस्थान में जिलों की संख्या कुल 33  है (2011 के अनुसार )
  • एवं राजस्थान में नगर पालिकाओं की संख्या 184 है (2011 के अनुसार) 
  • एवं राजस्थान में तहसीलों की संख्या 325 है (2015 के अनुसार)
  • एवं राजस्थान में पंचायत समितियों की संख्या 295 है (2011 के अनुसार)
  • राजस्थान में कुल गांव की संख्या 44, 794 है (2011 के अनुसार)
  • राजस्थान में कुल संभागों की संख्या 7  है 
  • राजस्थान में विधानसभा सीटें कुल 200 है
  • एवं राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं
  • एवं राजस्थान में कुल 10 राज्यसभा सीटें हैं
  • एवं राजस्थान का लोक सेवा आयोग अजमेर में स्थित है
  • राजस्थान का उच्च न्यायालय जोधपुर में स्थित है
  • एवं राजस्थान का राजस्व मंडल जिसका गठन 1-1-1949 को हुआ था वह अजमेर में स्थित है
  • एवं राजस्थान का एकमात्र परमाणु विद्युत गृह रावतभाटा चित्तौड़गढ़ में स्थित है
  • भारत में सर्वप्रथम पंचायती राजव्यवस्था  सन 1959 में  नागौर में लागू हुई थी
  • राजस्थान में स्थित एकमात्र खुला विश्वविद्यालय कोटा में है जिनका नाम है वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय 

राजस्थान के हवाई अड्डे /AIRPORTS IN RAJASTHAN

राजस्थान में कुल 11 हवाई अड्डे स्थित हैं जिनमें से दो एयर फोर्स स्टेशन हैं

  1. BIKANER AIRPORT
  2. JAIPUR INTERNATIONAL AIRPORT
  3. JAISALMER AIRPORT
  4. JODHPUR AIRPORT
  5. KISHANGARH AIRPORT
  6. KOLANA AIRPORT
  7. KOTA AIRPORT
  8. LALGARH AIRPORT
  9. MAHARANA PRATAP AIRPORT
  10. PHALODI AIR FORCE STATION
  11. SURATGARH AIR FORCE STATION

राजस्थान के AIRPORT / हवाई अड्डा के बारे में और जाने

कार्य सहभागिता दर

  • राजस्थान में  कूल कार्य सहभागिता दर  43.6 % हैं (2011 के अनुसार) एवं 
  • राजस्थान में  कूल  पुरुष कार्य सहभागिता दर   51.5 % हैं (2011 के अनुसार) एवं
  • राजस्थान में कूल महिला कार्य सहभागिता दर  35.1% हैं (2011 के अनुसार)
  • राजस्थान में ग्रामीण लोगों की कार्य सहभागिता दर 45.94 %  हैं  (2011 के अनुसार) एवं 
  • राजस्थान में नगरीय लोगों की कार्य सहभागिता दर 29.56 % हैं  (2011 के अनुसार) 
  • भारत में कूल कार्य सहभागिता दर  39.8 % हैं (2011 के अनुसार)  एवं 
  • भारत में कूल  पुरुष कार्य सहभागिता दर  53.26 % हैं (2011 के अनुसार) एवं 
  • भारत में कूल महिला कार्य सहभागिता दर  25.51 % हैं  (2011 के अनुसार) 

कार्य सहभागिता दर /सहभागिता की दर का अर्थ है की =जनसंख्या का वह प्रतिशत भाग से जो उत्पादन /PRODUCTION की क्रिया में वास्तव में भाग ले रहा है। कार्य सहभागिता दर किसी भी देश की कुल जनसंख्या तथा कार्यबल (Work Force = MALE + FEMALE) के तुलना के लिए जरुरी है या यह कुल जनसंख्या तथा कार्यबल के बीच अनुपात के रूप में मापा जाता है।

अन्य जानकारिया

  • राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र/नम स्थान माउंट आबू सिरोही है 
  • एवं राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र/नम जिला झालावाड़ है 
  • राजस्थान का सबसे गर्म जिला एवं स्थान चुरू है 

अरावली पर्वत श्रेणि

  • राजस्थान में विश्व की सबसे प्राचीन पर्वत श्रंखला अरावली स्थित है एवं अरावली की कुल लंबाई 692 किलोमीटर
  • राजस्थान में अरावली पर्वत श्रंखला का 80% विस्तार है यानी कि 550 किलोमीटर राजस्थान में अरावली पर्वत स्थित है 
  • राजस्थान का सर्वोच्च पर्वत शिखर गुरुशिखर (सिरोही) (1722 मीटर) अरावली पर्वत श्रेणियों में स्थित है  

FAQ

लिंगानुपात का अर्थ क्या है या लिंगानुपात क्या है या लिंगानुपात से क्या तात्पर्य है

लिंगानुपात यानी कि प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को लिंगानुपात कहते है

कार्य सहभागिता दर /सहभागिता की दर का अर्थ है या कार्य भागीदारी दर की परिभाषा क्या है? या कार्य सहभागिता दर क्या है

जनसंख्या का वह प्रतिशत भाग से जो उत्पादन /PRODUCTION की क्रिया में वास्तव में भाग ले रहा है वह कार्य सहभागिता दर कहलाता है । कार्य सहभागिता दर किसी भी देश की कुल जनसंख्या तथा कार्यबल (Work Force = MALE + FEMALE) के तुलना के लिए जरुरी है या यह कुल जनसंख्या तथा कार्यबल के बीच अनुपात के रूप में मापा जाता है।

जनगणना 2011 के अनुसार भारत एवं राजस्थान में कार्य सहभागिता दर कितनी है?

राजस्थान में कूल कार्य सहभागिता दर  43.6 % हैं (2011 के अनुसार) एवं
भारत में कूल कार्य सहभागिता दर  39.8 % हैं (2011 के अनुसार)

राजस्थान में साक्षरता दर कितनी है?

राजस्थान में कुल साक्षरता दर 66.1 % है  

राजस्थान का सबसे साक्षर जिला कौन सा है?
राजस्थान का सबसे अधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है?

राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कोटा है 76.6% साक्षरता के साथ

राजस्थान ग्रामीण महिला साक्षरता दर कितनी है?

2011 के अनुसार राजस्थान की ग्रामीण साक्षरता दर 61.44% थी।
जिसमें से महिलाएं 9,567,197 और पुरुष 16,904,589 थे

भारत में पुरुष और महिला साक्षरता दर कितनी है?

भारत में पुरुषों की साक्षरता दर 82.14 है वहीं महिलाओं में इसका प्रतिशत केवल 65.46 है।

राजस्थान का घनत्व या जनसंख्या घनत्व कितना है?

राजस्थान में जनसंख्या का घनत्व या घनत्व 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है

राजस्थान में सबसे कम शिक्षित जिला कौन सा है?

एवं राजस्थान का सबसे कम शिक्षित / साक्षरता वाला जिला है जालौर  54.9% के साथ 2011 के अनुसार

राजस्थान में शिक्षा में कौन सा जिला सबसे अच्छा है? या राजस्थान का सर्वाधिक शिक्षित /साक्षरता वाला जिला कोनसा है

राजस्थान का सर्वाधिक शिक्षित /साक्षरता वाला जिला कोटा है 76.6% के साथ 2011 के अनुसार

राजस्थान का पहला पूर्ण साक्षर जिला कौन सा है?

राजस्थान में प्रथम /पहला संपूर्ण साक्षरता वाला  जिला अजमेर है


राजस्थान का लिंगानुपात क्या है?

राजस्थान में लिंगानुपात की संख्या 928 है


Leave a Comment

error: Content is protected !!